कांस्टेबल शिव कुमार की ईमानदारी लौटया 50000 और iPhone

देहरादून-- इस लालच भरी दुनिया में  कभी-कभी ऐसे भी सराहनीय कार्य सुनने और देखने को मिल जाते हैं जो एक मिसाल का रुप ले लेती है! उत्तराखंड के राजभवन सुरक्षा में तैनात  कॉन्स्टेबल शिवकुमार को दून हॉस्पिटल तिराहे के पास सड़क किनारे एक बैग पड़ा हुआ मिला।जिसके अंदर 50 हजार रुपये ,एक i phone और एक 03 तोले की सोने की चैन थी। कांस्टेबल शिव कुमार द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए सिटी कंट्रोल रूम के
माध्यम से उक्त समान के असली मालिक अमित कुमार नि0 12 डी0एल0 रोड, का पता लगाया तथा उसका सामान वापस लौटाया। सामान वापसी पर उक्त बैग स्वामी भावुक हो गया तथा का0 शिव कुमार को ईनाम के तौर पर 10 हजार रुपये देना चाहा तो शिवकुमार ने उक्त कार्य को अपना फर्ज बताते हुए लेने से इंकार कर दिया। बैग वापस मिलने पर बैग स्वामी द्वारा उत्तराखंड पुलिस की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया गया। का0 शिवकुमार द्वारा किये गये उक्त कार्य की उच्चाधिकारिगणों तथा उपस्थित अन्य व्यक्तिगणों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार