माउंट किलीमंजारो की चढ़ाई केवल 54 घण्टे में पूरी करने वाले पहली भारतीय महिला

देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से  मुख्यमंत्री आवास में पर्वतारोही अमिषा चौहान ने शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने  अमिषा चौहान को बधाई एवं शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अमिषा चौहान को हर संभव सहयोग दिया जायेगा। जिन्होंने देश के लिए एक नया रिकार्ड बनाया हैं तथा माउंट किलीमंजारो की चढ़ाई केवल 54 घण्टे में पूरी करने वाले वे पहली भारतीय महिला है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमिषा चौहान के साहसिक अभियान से युवाओं विशेषकर बालिकाओं में साहसिक खेलो के प्रति रूचि पैदा होगी तथा प्रेरणा मिलेगी।नकरोंदा, देहरादून निवासी  अमिषा चौहान ने माउंट मिलीमंजारो की ऊरू चोटी की सफल चढ़ाई की। अमिषा चौहान ने यह चढ़ाई 28 दिसम्बर 2017 को 12ः00 बजे प्रारम्भ की तथा 30 दिसम्बर 2017 को 5ः23 बजे समाप्त की। अमिषा चौहान द्वारा चढ़ाई के लिए 34 घण्टे एवं उतरने के लिए 20 घण्टे का समय लिया गया।  चौहान द्वारा बताया गया कि उनकी योजना वर्ष 2019 में माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने की है। माउंट किलीमंजारो की चढ़ाई केवल 54 घण्टे में पूरी करने वाले वे पहली भारतीय महिला है।इस अवसर पर एमडी उपनल ब्रिगेडियर पी.पी.एस.पाहवा तथा  अमिषा चौहान के पिता सूबेदार मेजर(आनरेरी ले)(से0नि0) रविन्द्र सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार