सफेद चादर से लदी केदारनाथ नगरी

उत्तरकाशी - आज जब सुबह खुली तो यमनोत्री धाम  यमुना का शीतकालीन प्रवास समेत  गंगोत्रीधाम  ,यमुनोत्री धाम ,भैरव घाटी , हर्षिल , सुखी टॉप के साथ ही रुद्रप्रयाग केदारनाथ बद्रीनाथ और पिथौरागढ़ में खूब पड़ी बर्फ  सफेद चादर से लद थी। 



तस्वीरे यमुनाघाटी की माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा की है आप देख सकते है किस कदर यमनोत्री धाम की पहाड़ी और माँ यमुना गंगा का शीतकालीन प्रवास ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। दूसरी तस्वीर गंगा घाटी की है जंहा भी बर्फ ने जोरदार दस्तक दी है। सुबह से उच्च हिमालय की पहाड़ियों समेत आस  पास के गाव ने सफेद चादर में तबदील हो गए है।
बर्फवारी का सिलसिला जारी ऊंची चोंटीयों से लेकर इन सभी जगह जारी है। सीजन के पहला हिमपात ने यमनोत्री गंगोत्री धाम समेत शीतकालीन प्रवास को अपनी सफेद चादर में ओढ लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार