किसान ऋण की किश्त समय पर जमा कराये

देहरादून- पंजाब नेशनल बैंक द्वारा विकासखण्ड विकासनगर के हरर्बटपुर में वृद्ध कृषि ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख अनिल खोसला द्वारा 204 कृषकों को 10 करोड़ 26 लाख धनराशि के कृषि ऋण वितरित किये गये। पंजाब नेशनल बैंक के मण्डल प्रमुख अनिल खोसला ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक कृषकों की आवश्यकतानुसार ऋण देने के लिए सदैव तत्पर है। उन्होने किसानों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अपनी आर्थिकी को मजबूत बनाये तथा अन्य कृषकों को भी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। उन्होने किसानों को लिये जा रहे ऋण की राशि की किश्त समय
पर जमा कराने का अनुरोध किया, जिससे सरकार की योजनाओं से अन्य को भी लाभान्वित किया जा सके। उनके द्वारा किसानों से संवाद करते हुए जानकारी प्राप्त की गयी कि ऋण प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही आई  यदि किसी को किसी प्रकार की कठिनाई या अनावश्यक प्रक्रिया से गुजरना पड़ा हो तो इससे अवगत करायें ताकि भविष्य में ऋणों के निष्पादन में आवश्यक सुधार किया जा सके। उन्होने शिविर में मौजूद कृषि अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्राम सभा में बैठक आयोजित कर सरकार की योजनाओ से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए जागरूक करें, तथा कृषकों की समस्याओं के निस्तारण करते हुए अधिक से अधिक कृषको को योजनाओं से लाभान्वित करने में सहयोग दें। उन्होने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा गत एक माह के अन्तर्गत यह छठा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इससे पूर्व  डोईवाला, माजरीग्रान्ट, रानीपोखरी, भानियावाला, रायवाला में ऋण वितरण शिविर आयोजित करते हुए  24 करोड़ 55 लाख की धनराशि के ऋण किसनों को वितरित किये गये हैं। जिसमें कृषि कार्ड, डेरी, बकरीपालन, भेड़ पालन, पाॅली हाउस, स्वंय सहायता समूह, कृषि उत्पादों के लिए ट्रांसपोर्ट हेतु वाहन आदि योजनाओं पर ऋण दिये गये हैं।इस अवसर पर मुख्य अग्रणी जिला प्रमुख बी.एस मर्तोलिया ने कृषि की विभिन्न योजनाओं की जानकारी कृषकों को दी। शिविर में कृषि विज्ञान केन्द्र ढकरानी के डाॅ के.पी सिंह, डाॅ सचान, खण्ड विकास अधिकारी  झिंकवाण, पंचायत सदस्य सुरवीर सिंह चौहान, सहित ग्राम प्रधान एवं भारी संख्या में हरर्बटपुर, ढकरानी, विकासनगर, डाकपत्थर, व्यास नहरी के ग्रामीणों उपस्थित रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार