राज्यपाल ने बीएसएफ माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज का फ्लेग आॅफ किया

 देहरादून- राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने ‘‘रूस्तम जी बीएसएफ माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज कप 2017’’ का फ्लेग आॅफ कर शुभारम्भ किया। पैवलियन ग्राउंड में आयेाजित कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि अनुशासन व कार्य दक्षता में बीएसएफ की गिनती दुनिया की बेहतरीन पेरामिलिट्री फोर्सेज में होती है। ‘‘स्वच्छ पर्यावरण-स्वस्थ जीवन’’ मुहिम के तहत माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज कप का आयोजन अपनी स्थापना के बाद से देश की सीमाओं की रक्षा में बीएसएफ ने अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाया है और हम सभी देशवासियों का गौरव बढ़ाया है। 
राज्यपाल ने कहा कि सीमाओं की रक्षा के साथ ही बीएसएफ की सामाजिक क्षेत्र में की गई पहलें भी सराहनीय है। ‘‘स्वच्छ भारत-स्वच्छ हिमालय अभियान’’, ‘‘क्लीन गंगा-सेव गंगा’’ मुहिम के बाद अब ‘‘स्वच्छ पर्यावरण-स्वस्थ जीवन’’ मुहिम के तहत माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज कप के आयोजन से सकारात्मक संदेश लोगाें तक पहुंचेगा। इस तरह के एडवेंचर स्पोर्ट्स के आयोजन से युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है और उनकी ऊर्जा का उपयोग सही दिशा में होता है।राज्यपाल ने कहा कि के.एफ. रूस्तम देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस अधिकारियों में रहे हैं। बीएसएफ की स्थापना में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। स्व0 रूस्तम की स्मृति में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राज्यपाल ने बधाई देते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। बीएसएफ के आईजी विकास चंद्र ने बताया कि ‘‘रूस्तम जी बीएसएफ माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज कप 2017’’ जो कि स्वस्थ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन मुहिम के साथ आयोजित किया जा रहा है, में बीएसएफ की माउंटेन बाईकिंग टीमों के साथ सेना, एसएसबी, राज्य पुलिस के साथ सिविल माउंटेन बाईकर्स व महिला बाईकर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। बाईकर्स स्कूली बच्चों, समाजसेवी संस्थाओं, स्काउट एंड गाईड्स, एनसीसी कैडेट्स के साथ मिलकर जनमानस में पर्यावरण की स्वच्छता व स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश पहुंचाएंगे।बीएसएफ इंस्टीट्यूट आॅफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग, डोईवाला के कमांडेंट राजकुमार नेगी ने बताया कि ‘‘रूस्तम जी बीएसएफ माउंटेन बाईकिंग हिमालयन चैलेंज कप 2017’’ के दौरान पुरूष सोलो एमटीबी रेस 264 किमी व महिला सोलो एमटीबी रेस 35 किमी आयोजित की गई है। पुरूष सोलो  रेस के प्रतिभागी 264 किमी की दूरी तीन दिनों की माउंटेन बाईकिंग करते हुए 13 दिसम्बर को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, देहरादून पहुंचेंगे जहां इसका समापन होगा। इस अवसर पर बीएसएफ के पूर्व डीजी सुभाष जोशी, पूर्व आईजी एसएस कोठियाल आदि मौजूद थे

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार