ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने चार बच्चों में से तीन को बचाया एक की मौत

देहरादून-पुलिस ने चार बच्चों में से तीन को बचा लिया मगर 15.5 वर्षीय पुत्री कु. नितिषा नेगी की ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर के समुद्री बीच क्षेत्र में डूबने से निधन हो गया है । यह खबर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने दी है। इस दुखद समाचार से पूरा परिवार सदमे में है।
नितिषा बिटिया उभरती हुई प्रतिभावान फुटबॉल खिलाड़ी थी । उसका सपना विश्व की फुटबॉल प्रतियोगिताओं में अपने देश भारत के लिए खेलना और पदक पोडियम पर भारतीय तिरंगे ध्वज को लहराते देखना था । नितिषा उत्तराखंड की बेटी थी ।
नितिषा भारतीय गर्ल्स फुटबाल टीम की सदस्य के तौर पर ऑस्ट्रेलिया गयी थी । विभिन्न समाचार पत्रों और tv न्यूज़ चैनल के माध्यम से घटना के विषय मे अलग अलग बातें सामने आ रही है ।फिलहाल परिवार की प्राथमिकता दाह-संस्कार हेतु नितिषा के पार्थिव शरीर को वापस भारत लाना है। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार