कुन्डलिनी योग के विस्तार के साथ भारत के विचार और संस्कार पूरे विश्व में फैले
ऋषिकेश -परमार्थ निकेतन से कुण्डलिनी योग के विख्यात योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द ने विदा ली। उन्होने प्रस्थान से पूर्व परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वामी ने कुण्डलिनी योग की पूरे विश्व में ज्योति जलाने हेतु दोनों योगाचार्यों का अभिनन्दन कर शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। उन्हे परमार्थ निकेतन में आयोजित आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में सहभाग करने हेतु आमंत्रित किया। योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुये पूरे कुण्डलिनी दल के साथ भाग लेने की इच्छा व्यक्त की।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कुण्डलिनी योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द से चर्चा के दौरान कहा कि ’कुन्डलिनी योग के विस्तार के साथ भारत के विचार और संस्कार पूरे विश्व में फैले क्योंकि भारत की संस्कृति ही जीवन का आधार है। भारतीय संस्कृति ही संबंधों को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है क्योंकि ये परिवार की संस्कृति है; संस्कारों की संस्कृति है और जीवन में व्यवहार और परिवार के मध्य सामंजस्य की प्रेरणा देती है।’
स्वामी ने कहा ’अब समय आ गया है कि कुण्डलिनी योग के साथ प्रकृति और पर्यावरण के प्रति करूणा और संवेदनामय योग का आरम्भ भी किया जाये;
अब जीवन को पर्यावरण योग के साथ जोड़कर जिया जायें तथा यह संदेश पूरे विश्व में प्रसारित करें। उन्होने कहा कि जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने, जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने, स्वस्थ और सेहतमंद रहने के लिये योग नितांत आवश्यक है परन्तु जिंदगी के लिये जिंदा रहने के लिये पेड़-पौधों से प्राप्त आक्सीजन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है अतः हमारा प्रथम कर्तव्य है प्रकृति को सेहतमंद रखे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द को ’जहां जायें पर्यावरण योग अवश्य करायें’ संकल्प कराया। दोनों आचार्यो ने संकल्प को गुरू के आशीर्वाद के रूप में ग्रहण कर कुण्डलिनी योग के साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश प्रसारित करने हेतु आश्वस्त किया।
स्वामी ने कुण्डलिनी योग की पूरे विश्व में ज्योति जलाने हेतु दोनों योगाचार्यों का अभिनन्दन कर शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया। उन्हे परमार्थ निकेतन में आयोजित आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में सहभाग करने हेतु आमंत्रित किया। योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुये पूरे कुण्डलिनी दल के साथ भाग लेने की इच्छा व्यक्त की।
स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कुण्डलिनी योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द से चर्चा के दौरान कहा कि ’कुन्डलिनी योग के विस्तार के साथ भारत के विचार और संस्कार पूरे विश्व में फैले क्योंकि भारत की संस्कृति ही जीवन का आधार है। भारतीय संस्कृति ही संबंधों को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है क्योंकि ये परिवार की संस्कृति है; संस्कारों की संस्कृति है और जीवन में व्यवहार और परिवार के मध्य सामंजस्य की प्रेरणा देती है।’
स्वामी ने कहा ’अब समय आ गया है कि कुण्डलिनी योग के साथ प्रकृति और पर्यावरण के प्रति करूणा और संवेदनामय योग का आरम्भ भी किया जाये;
अब जीवन को पर्यावरण योग के साथ जोड़कर जिया जायें तथा यह संदेश पूरे विश्व में प्रसारित करें। उन्होने कहा कि जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने, जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने, स्वस्थ और सेहतमंद रहने के लिये योग नितांत आवश्यक है परन्तु जिंदगी के लिये जिंदा रहने के लिये पेड़-पौधों से प्राप्त आक्सीजन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है अतः हमारा प्रथम कर्तव्य है प्रकृति को सेहतमंद रखे। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने योगाचार्य गुरूमुख कौर और योगाचार्य गुरूशब्द को ’जहां जायें पर्यावरण योग अवश्य करायें’ संकल्प कराया। दोनों आचार्यो ने संकल्प को गुरू के आशीर्वाद के रूप में ग्रहण कर कुण्डलिनी योग के साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश प्रसारित करने हेतु आश्वस्त किया।
Comments
Post a Comment