चौकीदार को घायल कर एटीएम लूट की कोशिश
देहरादून- सूबे की अस्थाई राजधानी देहरादून अपराधों की स्थाई राजधानी बन गयी है।दून में लगातार हो रही वारदातें गवाही दे रही हैं कि देहरादून अपराधियों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनता जा रहा है।पुलिस ना तो सड़कों पर यातायात को सुचारू कर पा रही है और ना ही अपराध पर अंकुश लगा पा रही है ,दूनवासी खौंफ के साए में जी रहे है जबकि सरकार से लेकर पुलिस मुख्यालय सभी कुछ देहरादून में डेरा जमाए बैठे हैं।
शहर के बीचों-बीच सहारनपुर चौक पर एटीएम गार्ड के सिर पर हथौड़ा मारकर एटीएम लूट की वारदात ने तो देहरादून की फिजा में सनसनी घोल दी है। लुटेरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि आईडीबीआई बैंक के एटीएम को लूटने के लिए तड़के लुटेरों ने ATM की सुरक्षा में तैनात गार्ड के सिर पर बेरहमी से हथौड़ा मार कर लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में एटीएम गार्ड को अस्पताल के लिए पहुंचाया गया। जहां वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है।
ऐसी वारदातें गवाही दे रही हैं कि जुर्म की दुनिया के उस्ताद दून पुलिस से कही चुस्त है। उनकी सक्रियता और पुलिस की निष्क्रियता साबित कर रही है कि देहरादून अपराध की राजधानी बन गई है। ऐसे सवाल ये भी है कि अगर शहर के बीचों-बीच एटीम लूटने के लिए गार्ड पर जानलेवा हमला हो जाता है तो दून पुलिस के जवान कहां तैनात हैं!
Comments
Post a Comment