नेपाल के कंचनपुर के.सी.सी.आई. के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से भेंट की

देहरादून -मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत से  न्यू कैन्ट रोड स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में नेपाल के कंचनपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट की। कंचनपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (के.सी.सी.आई.) के प्रतिनिधिमण्डल के अध्यक्ष  सुरेश रावल ने जानकारी दी कि 02 फरवरी, 2018 से परेड ग्राउण्ड, देहरादून में इंडो-नेपाल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जाएगा।
यह ट्रेड फेयर एक सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र को इस ट्रेड फेयर के उद्घाटन के लिए निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने ट्रेड फेयर के आयोजन का स्वागत किया और बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल की संस्कृति में काफी समानताएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड फेयर के आयोजन से भारत और नेपाल के व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार