नारायण दत्त तिवारी का स्वास्थ सामान्य बना हुआ है
नई दिल्ली -पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड/उत्तर प्रदेश पंडित नारायण दत्त तिवारी का स्वास्थ सामान्य बना हुआ है व उन्हें व्हीलचेयर में घुमाना एक महीने से ज़्यादा के अन्तराल के बाद से दोबारा आरम्भ कर दिया गया। उन्हें फिजियोथेरेपी भी दी जा रही है। उन्हें 20 नवंबर को आई.सी.यू. से निजी कमरे में शिफ्ट करने का निर्णय डॉ. जे.डी.मुखर्जी(न्यूरोलॉजिस्ट) व उनकी टीम ने लिया था, उनकी धर्मपत्नी डॉ. उज्ज्वला तिवारी व उनके पुत्र रोहित शेखर तिवारी लगातार उनकी देखभाल कर रहे हैं ।
पंडित नारायण दत्त तिवारी को 20 सितंबर को मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल जो कि नई दिल्ली के साकेत में स्थित है, में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद भर्ती कराया गया। आज इस अस्पताल में पंडित जी को भर्ती हुए ढाई महीने से ज़्यादा हो गए हैं ।डॉ. जे.डी. मुखर्जी की टीम के परामर्शानुसार न्यूरो पुनर्वास के डॉक्टरों की टीम ने रोहित शेखर तिवारी जी की अनुमति लेने के बाद नारायण दत्त तिवारी को वाइटल स्टिम थेरेपी (VST) देना शुरू कर दिया है।
पंडित नारायण दत्त तिवारी को 20 सितंबर को मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल जो कि नई दिल्ली के साकेत में स्थित है, में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद भर्ती कराया गया। आज इस अस्पताल में पंडित जी को भर्ती हुए ढाई महीने से ज़्यादा हो गए हैं ।डॉ. जे.डी. मुखर्जी की टीम के परामर्शानुसार न्यूरो पुनर्वास के डॉक्टरों की टीम ने रोहित शेखर तिवारी जी की अनुमति लेने के बाद नारायण दत्त तिवारी को वाइटल स्टिम थेरेपी (VST) देना शुरू कर दिया है।
Comments
Post a Comment