विधायक ममता राकेश ने प्रतिनिधि मण्डल का ओम स्वस्ति अस्तु बोलकर स्वागत किया

देहरादून -उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने प्रोविन्स आफ बाली, इण्डोनेशिया गणतंत्र के  विधान सभा सदस्यों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल से विधान सभा कार्यालय में भेंटवार्ता की। यह प्रतिनिधि मण्डल भारत अध्ययन भ्रमण के दौरान उत्तराखण्ड आया है। सर्वप्रथम विधान सभा अध्यक्ष  द्वारा 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल को गंगाजली एव साल भेंट कर स्वागत किया गया।
विधायक  मुन्ना सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ, देशराज कर्णवाल,  ममता राकेश द्वारा  भी प्रतिनिधि मण्डल का ओम स्वस्ति अस्तु बोलकर स्वागत किया गया। प्रतिनिधि मण्डल द्वारा विधान सभा अध्यक्ष को प्रोविन्स आफ बाली की स्मृति चिन्ह भेंट की गयी।बैठक के दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि बाली को देवताओं की भूमि कहा जाता है तथा यह विश्व विख्यात पर्यटक स्थल है यहां पर कला, संगीत, नृत्य से रामायण की कथा को दर्शाया जाता है। प्रतिनिधि मण्डल ने बताया कि बाली में 90 प्रतिशत आबादी हिन्दू है। एवं बाली की विधायिका को दिवान परवाकिलन रक्यत दाएरा प्रोविनसी के नाम से पुकारा जाता है जिसमें 55 सदस्य में 30 प्रतिशत महिला सदस्य है। बाली में प्रान्त प्रमुख गर्वनर होता है जो कि निर्वाचित सदस्यों में से ही चुना जाता है।बैठक के अन्त में प्रतिनिधि मण्डल को भराणीसैंण में आयोजित सत्र में आने के लिए आमन्त्रित किया गया साथ ही बाली विधान सभा के स्पीकर आदि वीर्यतमा को उत्तराखण्ड आने का न्यौता प्रतिनिधि मण्डल के पास दिया।बैठक में प्रोविन्स आफ बाली, इण्डोनेशिया गणतंत्र के विधान सभा सदस्यों के 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल  में प्रतिनिधि मण्डल के प्रमुख न्यामोन बदूतमा, गस्टी पुतु बडुआता, जीडे सूम्बा, केटुट मंडिया, काडेक सैतियावान, वयान रवान एटमजा, तजोकोडा राका केर्थ्यास,  यूटीमी डब्ब्ल सूर्यादी, बग्स सुवित्रा वायरवान, वयान करी सब्ली, मेड अरनी एवं हरवंश सिंह चुघ सचिव प्रोटोकोल विभाग, मदन , विधान सभा के वरिष्ठ शोध अधिकारी मुकेश सिंघल एवं अधिकारी गण मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार