सरकार डप्लेपमेंटल होली डेज के दौर से गुजर रही है-हरीश रावत
देहरादून- कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंचायतों के मजबूती की पैरवी करते हुए कहा कि भाजपा पंचायतों को नष्ट करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत हमारी रीढ़ है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विकास की पहली बुनियाद हैं। भाजपा की सरकार ने सत्तारूढ़ होने के बाद पंचायतों को कमजोर करने का काम किया है और पंचायतों के विकास के बजट में कटौती
करने का काम किया है। रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सत्तारूढ़ होते ही आम जरूरत के चीजों के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की जेब में ड़ाका डालने का काम किया है। भाजपा की सरकार हमारी सरकार की योजनाओं को समाप्त करने में तुली हुई है और जन कल्याण की योजनाओं को राजनीतिक विद्वेश की भावना से या तो बन्द किया जा रहा है या उनके नाम बदलकर अपने नेताओं के नाम पर उनका नामकरण किया जा रहा है। रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास का पहिया जाम हो गया है। सरकार ’’डप्लेपमेंटल होली डेज’’ के दौर से गुजर रही है।
करने का काम किया है। रावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सत्तारूढ़ होते ही आम जरूरत के चीजों के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की जेब में ड़ाका डालने का काम किया है। भाजपा की सरकार हमारी सरकार की योजनाओं को समाप्त करने में तुली हुई है और जन कल्याण की योजनाओं को राजनीतिक विद्वेश की भावना से या तो बन्द किया जा रहा है या उनके नाम बदलकर अपने नेताओं के नाम पर उनका नामकरण किया जा रहा है। रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में विकास का पहिया जाम हो गया है। सरकार ’’डप्लेपमेंटल होली डेज’’ के दौर से गुजर रही है।
Comments
Post a Comment