पुस्तक “मुझको बचा ले माँ “ का विमोचन करते- हरिद्वार सांसद
देहरादून - प्रेस क्लब में रचनाकार अंजलि केंतुरा की पुस्तक “मुझको बचा ले माँ “ के विमोचन में सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व वरिष्ठ आन्दोलनकारी सुशीला बलूनी, बीजेपी महानगरअघ्यक्ष उमेश अग्रवाल व गायिका सोनिया आनन्द रावत ने पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर डॉ निशंक ने अंजली केंतुरा को बधाई देते हुए कहा कि अंजली केंतुरा ने गृहणी होते हुए समाज में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाते हुए इतनी सुन्दर कविताओं का जो सृजन किया वो काबिले तारीफ हैं।
अंजलि केंतुरा की काव्य रचना में से कुछ कविताओं को पढकर भी उन्होंने सुनाया और कहा की इस समय बेटियों को बचाने और पढ़ाने की समाज में बहुत जरुरत हे .गायिका सोनिया आनन्द रावत ने अपनी सुमधुर आवाज से बेटियो के ऊपर उन्हें बचाने व पढ़ाने को लेकर सुन्दर से स्वरचित गानों की प्रस्तुतिय भी दी.वरिष्ठ आन्दोलनकारीसुशीला बलूनी ने भी पहाड़ में महिलाओ की स्थिति को सुधरने पर जोर देते हुए कहा की आज समाज में महिलाओं को सहयोग की जरुरत हैं। सांसद सूचना प्रतिनिधि आशुतोष ममगाईं ,बीजेपी नेता जगदीश भद्री, रूपेंद्र बिष्ट , पार्षद आलोक कुमार ,सतीश कश्यप ,शोकीन अंसारी ,दिक्षा केंतुरा , रश्मि कुकरेती , संजय बहुगुणा ,ललित जोशी आदि उपस्थित रहें।
अंजलि केंतुरा की काव्य रचना में से कुछ कविताओं को पढकर भी उन्होंने सुनाया और कहा की इस समय बेटियों को बचाने और पढ़ाने की समाज में बहुत जरुरत हे .गायिका सोनिया आनन्द रावत ने अपनी सुमधुर आवाज से बेटियो के ऊपर उन्हें बचाने व पढ़ाने को लेकर सुन्दर से स्वरचित गानों की प्रस्तुतिय भी दी.वरिष्ठ आन्दोलनकारीसुशीला बलूनी ने भी पहाड़ में महिलाओ की स्थिति को सुधरने पर जोर देते हुए कहा की आज समाज में महिलाओं को सहयोग की जरुरत हैं। सांसद सूचना प्रतिनिधि आशुतोष ममगाईं ,बीजेपी नेता जगदीश भद्री, रूपेंद्र बिष्ट , पार्षद आलोक कुमार ,सतीश कश्यप ,शोकीन अंसारी ,दिक्षा केंतुरा , रश्मि कुकरेती , संजय बहुगुणा ,ललित जोशी आदि उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment