बाल दिवस के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता

देहरादून: राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया जिसमें मॉल ने शहर के स्कूलों के छात्रों को मॉल में आमंत्रित किया और सभी बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता रखी गयी | जिसमें बच्चों के साथ में शिक्षक भी शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में भी पूरा योगदान दिया | कार्यक्रम के लिए बच्चों को कई दिनों पहले से ही सूचित किया जा चुका था,
जिसके लिए सभी बच्चे काफी पहले से तैयारियों में जुट गये थे | मॉल में पहुँचते ही बच्चों को ड्राइंग शीट और कलर बॉक्स दिए गये | बच्चों ने उन शीट्स पर अपनी कलाकारी का प्रदर्शन करते हुए पेटिंग्स बनाई, जिसमें शिक्षकों ने पूरा साथ दिया और उनका मनोबल बढाया | इतना ही नहीं बच्चों को इस मौके पर चिल्ड्रेन्स डे का मतलब बताया गया, साथ ही यह भी समझाया की आखिर क्यूँ इस दिन को बच्चों का दिन कहा जाता है और उन्हें पूरी तरह समर्पित किया जाता है | अंत में बच्चों को स्टेशनरी और चॉकलेट बॉक्स भी उपहार स्वरुप दिए गये, जिसे पाकर बच्चे बेहद खुश दिखे | इस बारे में पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल का कहना है कि “बाल दिवस पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है | यह दिन सभी बच्चों को खास बनता है इस दिन सभी जगह कार्यक्रमों का आयोजन होता है | उसी बात को ध्यान में रखकर हमने मॉल पेंटिंग प्रतियोगता का आयोजन किया |

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार