हंस सोलर ब्रीफकेस एवं पावरपैक का वितरण करते-भोले महाराज

देहरादून -मुख्यमंत्री आवास पर हंस फाउण्डेशन के तत्वावधान से हंस सोलर ब्रीफकेस एवं पावरपैक वितरण कार्यक्रम में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल  शामिल हुए।इस अवसर पर  मुख्यमंत्री  के सपने हर घर बिजली,घर घर बिजली के सपने को साकार करने हेतु  भोले  महाराज एवं माता मंगला  की प्रेरणा
 से हंस कल्चरल सेन्टर के माध्यम से दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में विद्युत उपलब्ध कराने के लिए  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नये अविष्कार हंस सोलर ब्रीफकेस एवं पावरपैक का वितरण किया।समारोह अवसर पर  अग्रवाल ने कहा कि देश की आजादी के बाद भी जिन गांवो में बिजली नहीं पहुचीं वहां हंस कल्चर के पावरपैक के माध्यम से बिजली पहुचना निश्चित सम्भव है। उन्होंने सोलर ब्रीफकेस को दिवाली का तोहफा बताते हुए कहा कि जब नोबेल पुरस्कार की बारी आये तो माता मंगला का नाम सबसे आगे आये। अग्रवाल  ने मंगला माता एवं भोले  महाराज का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर हंस फाउण्डेशन की चैयरपर्सन श्वेता रावत,  मनोज भार्गव सांसद  विजयालक्ष्मी, राज्यमंत्री रेखा आर्य, विधायक गणेश जोशी, विधायक खजानदास, एवं पौडी विधायक मुकेश कोली अधिकारीगण तथा अन्य लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार