आसन नदी पर चलाया सफाई अभियान--हम

देहरादून- हम संस्था के तत्वाधान में आसन नदी पर व्यापक सफाई एवम् स्वच्छता अभियान चलाया गया, इस अभियान के दौरान नदी में बहकर आए एवम् पर्यटकों द्वारा छोडे गए पलास्टिक कचरा और जैविक कचरा को साफ किया गया,आसन नदी पर चलाए गए इस सफाई-स्वच्छता अभियान को सहसपुर के धूलकोट से आरंभ करके सेलाकुई
युनिवर्सिटी पर संपन्न किया गया।"हम" संस्था से जुडे कार्यकर्ताओं ने बडी संख्या में पूर्व सैन्य अधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त रूप में इस अभियान को मूर्त रूप दिया,ओर भविष्य में भी ऐसे सफाई अभियानों को जारी रखने का संकल्प भी लिया।अभियानकर्मी ने अपने हाथों में दस्ताने पहनकर पलास्टिक कचरा को थैलों में भरकर नदी क्षेत्र से हटाया, वहीं जैविक कचरा को गड्ढे खोदकर दबा दिया गया,अभियान में भागीदारी करने वालों में अनूप नौटियाल, रणबीर चौधरी, समीर मुंडेपी, कमल देवराडी, संजीव शर्मा, प्यारे नौटियाल, कर्नल डी सी शर्मा, ब्रिगेडियर एस एस मलिक, ले.जनरल सी बी गुप्ता, आशीष निराला, अब्दुल रहमान, हेमलता पंत, सुजाता,  ओंकार भाटिया, बद्री तोमर, निरुला सुनील खनका, हाजी शमशाद अली, कर्नल अजय पाल रावत, कर्नल नौटियाल, कर्नल पी सी थपलियाल, कर्नल जी एस महर, कर्नल एस पी शाही, कर्नल नरेश सिंह, कर्नल राकेश पुंडीर, कर्नल अरविंद काँत, कर्नल देवेन्द्र सिंह, कर्नल गिरीश खंखरियाल, कर्नल सुनील निरुला समेत बडी संख्या में अभियानकर्मी सम्मिलित हुए!



Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार