राम लक्ष्मण सीता पुष्पक विमान की जगह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे !
अयोध्या -अमावस्या के दिन ही भगवान राम रामचंद्र अपने 14 वर्ष के वनवास को काटकर सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या लोटे थे। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार अयोध्या मैं जहां रामलीला का मंचन करवाया वहीं
अयोध्या घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया और इसी कड़ी में राम लक्ष्मण सीता पुष्पक विमान की जगह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे ! वर्षों बाद अयोध्या में रामलीला का मंचन होने की खुशी में अयोध्या के घाट को दीपों से
सजाया गया और इसी दीप दीवाली का दृश्य है चारों तरफ दीप ही दीप जल रहे हैं यही है दीपावली का मनमोहक दृश्य!
अयोध्या घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया और इसी कड़ी में राम लक्ष्मण सीता पुष्पक विमान की जगह हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचे ! वर्षों बाद अयोध्या में रामलीला का मंचन होने की खुशी में अयोध्या के घाट को दीपों से
सजाया गया और इसी दीप दीवाली का दृश्य है चारों तरफ दीप ही दीप जल रहे हैं यही है दीपावली का मनमोहक दृश्य!
Comments
Post a Comment