आखिर कैसे करेंगे रिस्पना नदी को पुनर्जीवित

देहरादून-दून शहर के बीचोबीच बहने वाली रिस्पना नदी के अपने पुराने स्वरूप में लाने के लिए रिस्पना नदी को फिर से पुनर्जीवित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही ठोस व गम्भीर प्रयास सक्रिय जनभागीदारी के साथ आरम्भ करने की तैयारी कर रही है। वही एक तरफ रिस्पना नदी के एक किनारे पर विधानसभा भवन बना हुआ है तो दूसरे किनारे पर दूरदर्शन केन्द्र व पुलिस थाना और अन्य सरकारी
भवन भी बने हुए हैं।इसी के साथ ही सरकार रिस्पना नदी के दोनों किनारों पर हो रहे अतिक्रमण को भी हटाएगी वही पर रिस्पना नदी पर  ट्रेकर स्टैंड बना हुआ है।और सभी ट्रेकर रिस्पना नदी के बीचों बीच खड़े रहते हैं।नदी को ही पार्किंग स्थल बना दिया गया है।सवाल यह उठता है कि सरकार क्या इस पार्किंग स्थल को खत्म करेगी और नदी पर हो रखे किलोमीटर के हिसाब से दोनों किनारों पर जो अतिक्रमण हुआ है क्या उसे तोड़कर नदी का स्वरूप दिया जाएगा या फिर केवल रिस्पना नदी  नाले में तब्दील हुई है इसी को ही विकसित कर इतिश्री कर लिया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत