दून की गन्दी दीवारों पर चित्रकारी कर नया रूप देते -मैड
देहरादून-दून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस (मैड) संस्था ने दून शहर की हो रखी गन्दी दीवारों को नया रूप दे रहे है इसी कड़ी में डोभालवाल स्थित एक व्यस्त चौराहे के समीप एक पोस्टर्स एवं पेशाब से सनी एक गन्दी दीवार का अपने जेबखर्च से
ही कायाकल्प कर दिया। संस्था ने गन्दी दीवार को धो कर उसपर सुनहरी चित्रकला बिखेर दी। यह काम हफ्ते भर से लेकर दस दिन के बीच निरंतर अथक प्रयासों से किया गया जिसमें स्थानीय लोगों ने भी पूर्ण समर्थन दिया। संस्था के कार्तिक ठाकुर ने बताया कि बीच में कुछ पोस्टर ज़रूर इस चित्रकला पर भी लगा दिए गए थे, लेकिन स्थानीय लोगों ने अब यह आश्वासन दिया है कि आगे से वे यह नहीं होने देंगे। इस चित्रकला को बनाने में यश राज,अस्मिता, अंशिका, विनोद बगियाल, राहुल गुरु ने अहम् भूमिका निभाई।
Comments
Post a Comment