चमोली के हेलन में प्रातः 7.2 रिएक्टर का भूकम्प के झटके महसूस किये( डेमो)


देहरादून- चमोली के हेलन में प्रातः 08ः15 बजे 7.2 रिएक्टर का भूकम्प के झटके महसूस किये गये इसका असर देहरादून के क्रास माॅल, बन्नू इन्टर कालेज,  कलेक्ट्रेट बिल्डिंग, दून हाॅस्पिटल तथा भागीरथी अपार्टमैन्ट ओल्ड सर्वे रोड में भी भूकम्प का असर देखा गया। भूकम्प आने के तत्काल बाद जिला मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में सभी आई.आर.आस प्रणाली टीम के सदस्य उपस्थित हो गये।
जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेषन ने भूकम्प के तत्काल  विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वह जनपद की विद्युत व्यवस्था को पूर्ण रूप से बन्द कर ली जाये ताकि भूकम्प के  विद्युत तारो से किसी भी प्रकार की घटना न हो। भूकम्प आने के पष्चात समस्त अधिकारी आपदा नियंत्रण कक्ष में पंहुचे जहां से जिलाधिकारी द्वारा क्रास माल हेतु उप जिलाधिकारी ऋशिकेष, बन्नू इन्टर कालेज हेतु उप जिलाधिकारी मसूरी, कलेक्ट्रेट बिल्डिंग हेतु उप जिलाधिकारी सदर,  दून अस्पताल हेतु उप जिलाधिकारी विकासनगर तथा भागीरथी अपार्टमैन्ट हेतु उप जिलाधिकारी चकराता को इंस्सीडेंट कमाण्डर नियुक्त करते हुए तत्काल घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य करने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी ने वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक से कहा कि  सभी थाना चैकियों को अलर्ट करते हुए कहीं पर भी अगर कोई नुकशान की सूचना है तो उसे आपदा नियंत्रण कक्ष को अवगत करायेंगे। जिलाधिकारी ने जनपद में किसी भी क्षेत्र में भूकम्प से हुई किसी प्रकार की घटना के लिए स्टेजिंग एरिया पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाया गया है। अभी-2 आपदा कन्ट्रोल रूम में से सूचना मिली है कि जनपद के क्रास माॅल में भूकम्प से 10-12 लोग घायल हुए है जिन्हे उपचार हेतु दून चिकित्सालय में एस.डी.आर.एफ, एन.डी.आर.एफ की टीम के द्वारा लाया गया है जिसमें 2 गम्भीर हालत में घायल है तथा तीन घायलों की हालत सामान्य है, जिनका उपचार दून चिकित्सालय के वरिश्ठ चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। तथा कलेक्ट्रेट परिसर में 5 व्यक्ति घायल हुए हैं जिसमें से दो की हालत गम्भीर हैं तथा तीन व्यक्ति सामान्य है। इसके साथ ही 2 व्यक्त्यिों की उक्त हादसें में मृत्यु हो गयी है।  

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार