जिलाधिकारी ने धान की फसल कटाई प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया
हरिद्वार -जिलाधिकारी दीपक रावत किसान के बीच में नजर आए। उन्होंने खेत मे जाकर न सिर्फ क्राप कटिंग प्रक्रिया की जानकारी ली बल्कि स्वयं धान की फसल की कटाई की और धान के पौधे की झड़ाई भी की। जिलाधिकारी दीपक रावत ज्वालापुर बाहर क्षेत्र में स्थित शामोन अहमद के खेत में पहुंचे।
जिलाधिकारी ने वहाॅ पहुुचकर धान की फसल कटाई की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही फसल काटने एवं धान की बाली झाडने आदि कार्याे को स्वयं भी करके देखा। 10 मीटर ट्रेगंल यानी 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र में उपजी धान की फसल काटी गयी। खेत के इतने हिस्से में 32 किलोग्राम धान निकला।लेखपाल पटवारी नीरज तोमर ने बताया कि 10 मीटर ट्रेगंल यानी 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र में उपजी फसल के आधार पर पूरे खेत में उपजी फसल का एवरेज निकाला जाता है यह आंकडे सीसीई एग्रो एप के माध्यम से कृषि मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किये जाते है। इस अवसर पर अपर निदेशक कृषि डाॅ परमाराम द्वारा यह जानकारी भी दी गयी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को किस प्रकार किसानों को लाभान्वित किया जाता है।इस अवसर पर तहसीलदार सुनैना राणा, मुख्य कृषि अधिकारी वी.के.यादव, अपर संख्यिकी अधिकारी, संतोष ध्यानी, राजस्व निरीक्षक सुरेश पाल सैनी, आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने वहाॅ पहुुचकर धान की फसल कटाई की प्रक्रिया का बारीकी से निरीक्षण किया साथ ही फसल काटने एवं धान की बाली झाडने आदि कार्याे को स्वयं भी करके देखा। 10 मीटर ट्रेगंल यानी 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र में उपजी धान की फसल काटी गयी। खेत के इतने हिस्से में 32 किलोग्राम धान निकला।लेखपाल पटवारी नीरज तोमर ने बताया कि 10 मीटर ट्रेगंल यानी 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्र में उपजी फसल के आधार पर पूरे खेत में उपजी फसल का एवरेज निकाला जाता है यह आंकडे सीसीई एग्रो एप के माध्यम से कृषि मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किये जाते है। इस अवसर पर अपर निदेशक कृषि डाॅ परमाराम द्वारा यह जानकारी भी दी गयी कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसानों को किस प्रकार किसानों को लाभान्वित किया जाता है।इस अवसर पर तहसीलदार सुनैना राणा, मुख्य कृषि अधिकारी वी.के.यादव, अपर संख्यिकी अधिकारी, संतोष ध्यानी, राजस्व निरीक्षक सुरेश पाल सैनी, आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment