फरार चल रही हनीप्रीत इंसा को एसआई टी ने किया गिरफ्तार


जेल में बंद सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुयी बेटी हनीप्रीत इंसां को आज हरियाणा पुलिस ने जीरकपुर पटियाला रोड़ से हनीप्रीत के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को 38 दिनों से हनीप्रीत की तलाश थी।  एस आई टी के ए एस पी मुकेश मल्होत्रा ने गिरफ्तार किया।
हनीप्रीत को कल तक अदालत में पेश किया जायेगा।इससे पहले एक टीवी चैनल से बातचीत में हनीप्रीत ने कहा था कि पंचकूला में हिंसा भड़काने के आरोपों को लेकर वह आहतहैं।  हनीप्रीत 38 दिन से अधिक समय से फरार थी और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। चैनल से हनीप्रीत ने कहा कि उनके ‘पापा’ निर्दोष हैं और 25 अगस्त को बलात्कार के दो मामलों में उन्हें दोषी ठहराये जाने के कारण वह ‘अवसाद’ में चली गयी थीं।प्रियंका तनेजा उर्फ हनीप्रीत ने कहाकि वह राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुयी हिंसा की घटनाओं में कम से कम 41 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। हिंसा की इन घटनाओं के सिलसिले में ‘वांछित’ 43 लोगों की, हरियाणा पुलिस की सूची में हनीप्रीत ने आरोपों को नकारा हरियाणा पुलिस ने पहले हनीप्रीत (36) के खिलाफ लुकआउट नोटिस और बाद में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। हनीप्रीत ने कहा कि उनके खिलाफ लगाये गये आरोप सही नहीं है। एक अज्ञात स्थान पर एक कार में बैठी हनीप्रीत ने कहा, ‘‘(पंचकूला में 25 अगस्त को हुई हिंसा के दौरान) क्या मैं आगजनी करने वालों के साथ मौजूद थी। वे इस तरह के आरोप कैसे लगा सकते हैं।
हनीप्रीत की छवि एक ‘खलनायिका’ एक ‘षडयंत्रकारी’ के रूप में पेश किये जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘‘वे कैसे मुझे आरोपी बना सकते हैं। मैं अपने पापा (राम रहीम) के साथ थी और एक बेटी के रूप में (25 अगस्त को) अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही थी।उन्होंने कहा ‘‘हर बेटी अपने पिता के साथ रहती है, मैं उनके साथ थी। लोगों को उकसाने के लिए क्या आपने मुझे एक शब्द कहते हुये सुना। मैं इस उम्मीद में वहां (पंचकूला में सीबीआई की अदालत) गयी थी कि मेरे पिता शाम को लौट जाएंगे। लेकिन जब उन्हें सजा सुनायी गयी, तो मैं अवसाद में आ गयी। मैं किसी और चीज के बारे में कैसे सोच सकती थी, मैं पूरी तरह टूट चुकी थी।हनीप्रीत 25 अगस्त को राम रहीम के साथ सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय से पंचकूला स्थित सीबीआई की एक विशेष अदालत गई थीं। उस दिन डेरा प्रमुख को सजा सुनाये जाने के बाद वह उनके साथ एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर रोहतक स्थित जेल जाने के लिए रवाना हुयी थीं।हनीप्रीत ने कहा कि वह कानून से नहीं भाग रही हैं! विश्वास गुप्ता के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया राम रहीम के साथ रिश्तों को लेकर अपने पूर्व पति विश्वास गुप्ता द्वारा लगाये गये आरोपों पर हनीप्रीत ने कहा, ‘‘मैं समझ नहीं पा रही हूं कि कोई भी कैसे एक पिता और उनकी पुत्री के बीच पवित्र रिश्ते पर अंगुली उठा सकता है। आरोपों को लेकर इन लोगों के पास क्या सबूत है। जो इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं कृपया उन पर विश्वास ना करें। डेरा के कुछ ‘प्रमुख लोग’ और अपने  पूर्व पति द्वारा लगाये गये इन आरोपों के बारे में पूछे जाने के बारे में हनीप्रीत ने कहा, ‘‘क्या वे प्रमुख लोग हैं। क्यो कोई उन्हें जानता है, वे कौन हैं। जहां तक विश्वास गुप्ता की बात है तो मैं उनके बारे में बात नहीं करना चाहती।’’ सिरसा स्थित डेरा में कंकाल मिट्टी में दबाए जाने के बारे में हनीप्रीत ने कहा ‘‘क्या किसी को कंकाल मिले हैं। मेरे पापा के बारे में जो कहा जा रहा है, तो मैं यही कहूंगी कि वह बेकसूर हैं और समय आने पर आप भी यह खुद देखेंगे।’'

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार