पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में साफ सफाई अभियान

 देहरादून- गुच्चु पानी रेबर्स केव पर्यटन स्थल को साफ एवं सुन्दर एवं स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्राम समृद्वि एवं स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन, स्वजल, नगर निगम, पर्यटन, खेल विभाग स्कूली छात्रों, स्वमं सहायता समूह, एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी एस.ए मुरुगेशन एवं अपर सचिव राघव लांगर के नेतृत्व में सफाई अभियान  चलाया गया।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी भी सफाई
 अभियान में उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया तथा सफाई अभियान के दौरान कई कुन्तल कुडा इकट्ठा किया गया। उन्होने कहा कि पर्यटन में साफ सफाई एवं सुन्दर रखना हम सभी की जिम्मेदारीं परन्तु इसमें स्थानीय लोगों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है क्यों कि उन्हे अपने आस पास के वातावरण को साफ एवं स्वच्छ रखना है।पर्यटन स्थल गुच्चु पानी में साफ सफाई रखने के लिए लीड बैक अधिकारी पंजाब नेशनल बैंक बी.एस. मार्तोलिया द्वारा वहा संचालित हो रही 9 दुकानदारों को दो-दो कुडादान जिलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराये गये, जिसमें एक में जैविक कुडा रखने तथा एक में अजैकि कुडा रखने हेतु उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि इस पर्यटन स्थल को पर्यटकों के लिए आकर्शित करने एवं उत्तराखण्ड की संस्कृति से रूबरू कराते हुए नदी के किनारे  जो बड़े पुस्तों से दीवार निर्मित की गयी है उस पर संस्कृति विभाग के माध्यम से पेंटिंग करवायी जाये। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि गुफा से जो पानी  नदी के रूप में प्रवाह हो रहा है नदी पर छोटे-2 तटबन्ध बनायें जानें जिस पर पानी एकत्रित होता रहे जहां  पर्यटक जल क्रीड़ा कर सकें तथा पानी निर्बाध रूप से बहता इस अवसर पर अपर सचिव स्वजल राघव लांगर ने  मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम, मुख्य विकास अधिकारी जी.एस. रावत, ग्राम  प्रधान जौहड़ी दुर्गेश गौतम, परियोजना निदेशक राजेन्द्र रावत, जिला विसका अधिकारी पी.के. पाण्डेय, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी, कमाण्डेट होम गार्ड राहुल सचान, जिला पंचायत राज अधिकारी एम. जफरखान, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी राजेश मंमगाई, पर्यटन अधिकारी के.एस रावत, स्वजल के अधिकारी डाॅ हर्शमणी पंत सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि स्वमं सहायता समूह, महिला मगल दल तथा स्कूली छात्रों एवं सम्बन्धित अधिकारी कमर्मचारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार