नैनीताल की खूबसूरती को चार चांद लगाता
कुमाऊं के प्रसिद्ध टूरिज्म प्लेस अर्थात पर्यटक स्थल नैनीताल में दीवाली की रात बिजली की जगमगाती हुई रोशन से नहाया हुआ नैनीताल की खूबसूरत पहाड़ियों को
रात में और भी सुंदर बनाता हुआ साथ ही रोशनी के बीच नैनी झील का दृश्य मनमोहक ये फोटो 'चायना पीक' अब 'डार्थी पीक' के नाम से जाने पाली सबसे ऊंची पहाड़ी से कल रात खींची गई है ।
नैनीताल शहर के साथ दक्षिणी छोर में मैदानी क्षेत्रों की बिजली भी नजर आ रही है । इनदिनों शहर की खूबसूरती देखने लायक है!
रात में और भी सुंदर बनाता हुआ साथ ही रोशनी के बीच नैनी झील का दृश्य मनमोहक ये फोटो 'चायना पीक' अब 'डार्थी पीक' के नाम से जाने पाली सबसे ऊंची पहाड़ी से कल रात खींची गई है ।
नैनीताल शहर के साथ दक्षिणी छोर में मैदानी क्षेत्रों की बिजली भी नजर आ रही है । इनदिनों शहर की खूबसूरती देखने लायक है!
Comments
Post a Comment