NH-74 घोटाले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में की जाये-कांग्रेस अध्यक्ष

देहरादून-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एनएच-74 घोटाले की जांच को लेकर भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने NH-74 घोटाले को कांग्रेस के कार्यकाल का बताते हुए सदन में बयान दिया था कि घोटाले की जांच को
सीबीआई ने टेकओवर कर लिया है। जबकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की चिट्ठी के बाद सीबीआई जांच को लेकर केंद्र व राज्य सरकार बैक फुट पर चली गईं। राज्य सरकार द्वारा मामले की जांच एसआईटी को सौंपने के साथ घोटाले को खोलने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का अन्यत्र तबादला भी कर दिया गया है। प्रीतम सिंह  ने कहा कि हम केंद्र व राज्य सरकार से पूछना चाहते हैं कि घोटाले की जांच करने वाले अधिकारी का तबादला क्यों और किसके दबाव में किया गया। भाजपा की केंद्र और राज्य की सरकारें इस घोटाले में सम्मिलित किन किन लोगों को बचाना चाह रही है जिसके चलते सरकार को सीबीआई जांच से कदम पीछे खींचने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। केंद्र सरकार द्वारा ED, IT, CBI व अन्य केंद्रीय एजेंसियों के किये जा रहे दुरूपयोग को देखते हुए कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि NH-74 घोटाले की सीबीआई जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में की जाये ताकि सम्बंधित प्रकरण की निष्पक्षता से जाँच हो सके।एनएच घोटाले को खोलने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को धमकी मिलना प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था की कलई खोलता है, यह अत्यंत गंभीर विषय है। राज्य सरकार तत्काल सम्बंधित अधिकारी व उसके परिवार की समुचित सुरक्षा के इंतेज़ाम करे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार