अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि देते प्रीतम सिंह

देहरादून -प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने महान क्रान्तिकारी अमर शहीद भगत सिंह को प्रेरणा स्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने देष की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देकर
देशवासियों के आजादी के सपने को साकार किया। अमर षहीद भगत सिंह के देश के प्रति समर्पण ने राष्ट्र के जनमानस को गहराई तक प्रभावित किया। ऐसे महान नायकों की रहनुमाई में देश ने न केवल आजादी की लड़ाई लड़ी अपितु देश के नौजवानों को स्वतंत्रता आन्दोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित कर देने जैसे कार्यों को अंजाम देने में सफलता पाई। हम सब को मिलकर उनके बताये हुए रास्ते पर चल कर एक शक्तिशाली भारत एवं समाज के निर्माण के उनके सपने को साकार करने के लिए अपनी सहभागिता निभानी है यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र शाह, महामंत्री नवीन जोशी, राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, राजपाल बिष्ट, प्रदेश सचिव संजय किशोर, गिरीश पुनेड़ा, भरत शर्मा, नवीन पयाल, दीप बोहरा, राजेश पाण्डेय, प्रवक्ता डा0 आर.पी. रतूड़ी, गरिमा दसौनी, अशोक वर्मा, कै0 बलवीर रावत, प्रदीप भट्ट,  सुनित राठौर, कमलेश रमन पुष्पा पंवार, महेश जोशी, दीवान सिंह तोमर, उपेन्द्र थापली, सूरज थापा, राजेश चमोली, शम्मी प्रकाश, पंकज मेसोन, नेमीचन्द, कुंवर सिंह यादव, अनुराधा तिवारी, चन्द्रकला नेगी आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार