आशा कार्यकत्रियों को महिला कांग्रेस का समर्थन

देहरादून -परेड ग्राउण्ड देहरादून में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लम्बे समय से धरने पर बैठी आशा कार्यकत्रियों के समर्थन में महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश रमन के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमण्डल ने धरना स्थल पर जाकर आन्दोलनरत आशा कार्यकत्रियों को महिला कांग्रेस  का समर्थन दिया। ज्ञातव्य हो कि प्रदेशभर की आशा कार्यकत्रियां लम्बे समय से अपनी वेतन सम्बन्धी एवं अन्य मांगों को लेकर देहरादून के परेड़ ग्राउण्ड में धरने पर बैठी हैं। आज महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पहुंचकर आन्दोलनरत आशा कार्यकत्रियाें से मुलाकात की तथा उन्हें महिला कांग्रेस की ओर से उनकी न्यायोचित मांगों के लिए समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस  पार्टी ने सत्ता में रहते हुए आशा कार्यकत्रियाें के मानदेव में न्याय संगत बढ़ोतरी की थी तथा उनका मानदेय 2000 रूपये प्रतिमाह करने की घोषणा की थी परन्तु आज भाजपा सरकार ने उन्हें मिलने वाला मानदेय समाप्त करने का षड़यंत्र किया है जो न्याय संगत नहीं है।  
महिला कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल में कमलेश रमन के अतिरिक्त प्रवक्ता पुष्पा पंवार, अनुराधा तिवारी, शिवा दुबे, मंजू बिष्ट, कलावती चन्दोला, अंजू थापा, अनीता भट्ट, तारा थापा,  ललिता रावत, अनू थापा, सुषमा, चन्द्रेश्वरी, राजकुमारी, अंजू भण्डारी, कविता, अंजुम आदि अनेक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार