डीएवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ग्यारहवीं बार जीत दर्ज की
देहरादून- डीएवी पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 11वीं जीत दर्ज की है। अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के शुभम सिमल्टी ने एनएसयूआई के विकास नेगी को 35 वोट से हराया, जबकि नोटा पर 37 वोट पड़े। महासचिव पद पर आर्यन के आकाश गौड़ ने सत्यम संगठन के अरविंद चौहान को 344 वोट से हराया। जीत के बाद एबीवीपी और आर्यन से जुड़े छात्रों ने बारिश के बावूजद विजय जुलूस निकाला।उत्तराखंड के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव पर राजनैतिक दलों की नजरें भी टिकी हुई थी। देहरादून में एमकेपी पीजी कॉलेज और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में एबीवीपी को हराकर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में डीएवी के नतीजे कई मायनों में अहम हो गए थे। यहां गुरुवार को मतदान हुआ था। 52 फीसदी छात्रों ने वोटिंग की थी। शुक्रवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई। जिसमें विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की। एनएसयूआई ने गुटबाजी के बावजूद कड़ी टक्कर दी। एनएसयूआई के बागी उम्मीदवार को सौरभ ममगाईं 700 वोट प्राप्त किए।पिछले 10 साल से अभाविप अध्यक्ष पद पर कब्जा करता आया है। इस बार अभाविप ने इतिहास बरकरार रखा। उपाध्यक्ष पद पर हिमांशू नेगी, सहसचिव पद पर आयूषी सेमवाल, कोषाध्यक्ष पद पर अजय कुमार, विवि छात्रसंघ प्रतिनिधि के पद पर नवीन नेगी चुने गए। गौरतलब है कि गुरुवार को 52.44 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसके बाद 31 दावेदारों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया था। शुक्रवार को मतगणना हुई, इसके बाद परिणाम घोषित किए गए। छात्र राजनीति में डीएवी कॉलेज के अलग मायने हैं। डीएवी की राजनीति में सियासी दलों का भी पूरा हस्तक्षेप रहता है। ऐसे में यह चुनाव किसी महासंग्राम से कम नहीं है।
Comments
Post a Comment