राज्यपाल ने कहा कि गंगा नदी की स्वच्छता में जर्मनी का सहयोग महत्वपूर्ण


 
  देहरादून- जर्मनी के राजदूत डाॅ. मार्टिन नी  ने राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल से  राजभवन में शिष्टाचार भेंट की। जर्मनी के राजदूत डाॅ मार्टिन नी ने कहा कि जर्मन सरकार उत्तराखण्ड के विकास में सहयोग विशेष तौर पर तकनीकी सहयोग देने के लिए तत्पर है।नमामि गंगे कार्यक्रम में सहयोग के लिए जर्मनी से भारत सरकार का है समझौता।राईन व डैन्यूब नदियों में प्रयोग की गई रिवर मैनेजमेंट स्ट्रेटिजीज को अपनाया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि गंगा नदी की स्वच्छता में जर्मनी का सहयोग महत्वपूर्ण रहेगा। राईन व डैन्यूब नदियों की सफाई का जर्मनी के अनुभव का लाभ भारत में गंगा के पुनरूद्धार में मिलेगा। गौरतलब है कि विगत वर्ष गंगा के पुनरूद्धार के लिए भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय व जर्मन सरकार के जर्मन इंटरनेशनल कापरेशन के बीच समझौता हुआ है। इसके अनुसार राईन व डैन्यूब नदियों में सफलतापूर्वक इस्तेमाल की गई रिवर मैनेजमेंट स्ट्रेटिजीज को अपनाया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन व जर्मन दूतावास के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार