पद्मश्री व थिएटर अभिनेता टॉम अल्टर का हुआ देहांत
देहरादून -मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रसिद्ध अभिनेता व थियेटरकर्मी टॉम ऑल्टर के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने टाॅम आॅल्टर के निधन को अभिनय क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि कला और सिनेमा के क्षेत्र में उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय टॉम ऑल्टर का मसूरी और उत्तराखंड से बेहद लगाव था। उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने मशहुर अभिनेता अाैर पद्मश्री टॉम ऑल्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया है। अग्रवाल ने कहा है 67 साल के टॉम ऑल्टर ने सिनेमा जगत मैं विशेष छाप छोड़ी है उन्होंने उत्तराखंड मैं मसूरी के वुड्स्टाक स्कूल से शिक्षा ली थी।अग्रवाल ने उनकी आत्मा की शांति की प्राथरना करते हुए उनके परिवार अौर प्रसंसको को संवेदना व्यक्त की है।
वह पिछले काफी समय से कैंसर से लड़ रहे थे। टॉम अल्टर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह स्किन कैंसर की चौथी स्टेज से जूझ रहे थे। टॉम अल्टर को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। टॉम अल्टर ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है, इसके अलावा वह शुरुआती दौर में स्पोर्ट्स लेखक भी थे। टॉम अल्टर ने अपने जीवन काल में कुल 300 फिल्मों में काम किया था, इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था। वह दूरदर्शन पर आने वाले टीवी सीरियल जुनून में गैंगस्टर केशव कल्सी की भूमिका के लिए काफी मशहूर हुए थे। यह सीरियल रिकॉर्ड पांच वर्षों तक 1990 में टीवी पर प्रसारित हुआ था। टॉम अल्टर अभिनेता के साथ-साथ उनका सामाजिक कार्य में भी बहुत रुचि थी इसी के चलते मसूरी के घंटाघर को जब तोड़ा गया तो उसके लिए भी वह काफी दिन तक धरने पर बैठे थे
वह पिछले काफी समय से कैंसर से लड़ रहे थे। टॉम अल्टर का 67 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वह स्किन कैंसर की चौथी स्टेज से जूझ रहे थे। टॉम अल्टर को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। टॉम अल्टर ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है, इसके अलावा वह शुरुआती दौर में स्पोर्ट्स लेखक भी थे। टॉम अल्टर ने अपने जीवन काल में कुल 300 फिल्मों में काम किया था, इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया था। वह दूरदर्शन पर आने वाले टीवी सीरियल जुनून में गैंगस्टर केशव कल्सी की भूमिका के लिए काफी मशहूर हुए थे। यह सीरियल रिकॉर्ड पांच वर्षों तक 1990 में टीवी पर प्रसारित हुआ था। टॉम अल्टर अभिनेता के साथ-साथ उनका सामाजिक कार्य में भी बहुत रुचि थी इसी के चलते मसूरी के घंटाघर को जब तोड़ा गया तो उसके लिए भी वह काफी दिन तक धरने पर बैठे थे
Comments
Post a Comment