बदरीनाथ के कपाट 19 नवंबर को और केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को बंद होंगे

देहरादून-- बदरीनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को और केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को बंद होंगे।आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद
 के नेतृत्व में धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल व वेदपाठियों ने बदरीनाथ के कपाट बंद होने का मुर्हूत निकाला। मुर्हूत के अनुसार, बदरीनाथ के कपाट शीतकाल 19 नवंबर को शाम 7:28 मिनट पर बंद होंगे। अगले छह महीने तक भगवान बदरीनाथ की
पूजा-अर्चना नृसिंह मंदिर जोशीमठ में होगी।उधर, भगवान केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे वृषक लग्न में बंद होंगे। अगले छह महीने तक ओंकारेश्वर मंदिर में ही बाबा केदार के दर्शन होंगे। वहीं, भगवान तुंगनाथ के कपाट 27 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे वृषक लग्न में बंद होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार