डबल इंजन की सरकार पर नहीं अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप- अमित शाह

देहरादून--भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पत्रकार वार्ता में पत्रकारों के अधितर सवालों का जवाब अमित शाह बड़ी चतुराई से दिया।और मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि तीन सालों में मोदी सरकार ने साढ़े चार करोड़ गरीबों के घर में शौचालय पहुंचाने का काम किया है। मोदी सरकार ने मात्र 3 साल में 29.5 करोड़ गरीबों के बैंक खाते खोलने का काम किया है। शाह ने कह कि देश में 19,000 गांव ऐसे थे
जहाँ बिजली नहीं पहुंची थी, मोदी सरकार ने 14,000 से ज्यादा गांवों में बिजली पहुंचाने का काम कर दिया है।मोदी सरकार पर अभी तक विपक्ष कोई आरोप नहीं लगा पाई है। मोदी सरकार ने पिछले तीन साल में उत्तराखंड में रेलवे विकास के लिए 15 हजार करोड़ रुपये देने का काम किया है।वहीं अमित शाह ने राज्य की त्रिवेंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 6 महीने में भाजपा की सरकार ने खनन माफियाओं से उत्तराखंड को मुक्ति दिलाने का काम किया है।अमित शाह ने कह कि पिछले 6 महीनों के अन्दर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने उत्तराखंड की जनता को भू-माफियों से मुक्त करने का काम किया है।अमित शाह का संबोधन चारधाम में दुनिया भर से यात्री आते हैं।अमित शाह ने कहाकि चारधाम की यात्रा सलामती से होनी चाहिए चारधाम यात्रा जाने के लिए लोगों में डर रहता था नरेंद्र मोदी सरकार ने ऑलवेदर रोड बनाने का फैसला लिया 12 हजार करोड़ की लागत से बनाई जा रही है ऑलवेदर रोड़ गंगोत्री,यमुनोत्री,बदरीनाथ,केदारनाथ में बनेगी ऑलवेदर रोड़ 50 साल से चारधाम के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया। पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू डा अनिल जैन शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार