अमित शाह की दस्तरखान
देहरादून-भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज देहरादून में अपने दूसरे दिन के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की उसके बाद करीब 1:30 बजे वह एक दलित के घर में खाना खाने पहुंचे उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और टिहरी सांसद खाने पर मौजूद रहे।इस सबके व्यवस्थापक राजपुर विधायक खजानदास थे।
दस्तरखान बहुत ही सामान्य तरीके से लगा हुआ था अमित शाह के पहुंचते ही घर के बरामदे में दरी बिछाई गयी और दरी के उपर सफेद चादर थी दरी पर ही बैठकर अमित शाह व अन्य BJP के नेताओं ने भोजन ग्रहण किया गया भोजन की प्रक्रिया बहुत ही सामान्य तरीके से भी बहुत ज्यादा खाना नहीं बनाया गया था लिमिटेड खाना ही था।भोजन मुन्ने सिंह की पत्नी सरोज व बेटी पूनम नें वितरित किया यह तो है एक धोबी के घर अमित शाह का प्रेमपूर्वक भोजन ग्रहण करने की बात जो लगभग वहे जहां भी और जिस प्रदेश में भी जाते हैं किसी ना किसी के घर भोजन ग्रहण करते हैं मगर यहां पर बात कुछ और है क्योंकि यह मुन्ने सिंह इस घर में किराए के मकान में रहते हैं और हमें सूत्रों से पता चला है कि यह घर भी विवादित है। क्योंकि इस घर के असली मकान मालिक ऊपर की मंजिल में रहते हैं जो उस समय वहां मौजूद थे और ऊपर से ही खड़े होकर सब देख रही थी। सवाल यह उठता है कि इससे पहले जिस घर को BJP ने चिन्हित करा था वहां भी विवाद खड़ा हो गया था और उसके कारण इस घर को चिन्हित किया गया था मगर क्या बीजेपी के लीडरों ने इस घर की तहकीकात की थी कि इस घर में कहीं कोई विवाद तो नहीं है।क्या खाना पूर्ति करने के लिए उन्होंने जल्दबाजी में इस घर को चिन्हित किया गया था क्योंकि यह व्यक्ति ना तो बीजेपी का कार्यकर्ता है बस एक सामान्य सी धोबी की दुकान चलाता है।
Comments
Post a Comment