स्कूल की छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानो के लिए दस हज़ार राखियां भेजीं

देहरादून से स्कूल की छात्राओं ने दस हज़ार राखियां सिक्किम और सियाचिन में सैनिकों के लिए भेजी।
रक्षा राज्य मंत्री ने कहाकि इस प्रयास से सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा।
 रक्षा मंत्रालय में पहली बार नन्हे नन्हे छात्रों को साउथ ब्लॉक के पुराने नियम तोड़ कर प्रवेश दिया गया और पूर्व सांसद तरुण विजय के साथ दून के छात्राओं ने रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे को सीमा पर तैनात जवानो के  लिए दस हज़ार राखियां दी ।रक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष भामरे ने कहा कि राखियां  को सियाचिन, जैसलमेर और सिक्किम को भेजा जाएगा। रक्षा मंत्री ने राखी के बक्से को सांसद जगदम्बिका पाल एवं  सांसद वर्षा खड़से को दिया।छात्राओं  ने रक्षा मंत्री और जवानों को राखियां बाँधी 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार