शहीद मेजर कमलेश पांडे की शहादत को सलाम- मुख्यमंत्री

देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व एम पी अजय टम्ट ने जम्मू कश्मीर में तैनात अल्मोड़ा निवासी भारतीय सेना के मेजर कमलेश पांडे की शहादत पर दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने शहीद मेजर कमलेश पांडे की शहादत को सलाम करते हुए उनके बलिदान को प्रदेश व देश का गौरव बताया है। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने शहीद मेजर कमलेश पांडे के पिता  मोहन चन्द्र पांडे से फोन पर  बात कर शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने शहीद के पिता को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा प्रदेश शहीद के परिवार के साथ खडा है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने जवान तेनजिंग सी. की शहादत पर भी गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शहीद जवान के बलिदान पर नमन करते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं शहीद के परिवार के साथ है।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार