विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने तेजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया

 ऋषिकेश
अमेरिका में वर्ल्ड  पुलिस एवं फायर गेम 2017 में बाडी बिल्डिग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें उत्तराखण्ड पुलिस के तेजेन्द्र सिंह ने गोल्ड मैडल जीता है।उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष  प्रेम चन्द अग्रवाल  ने अपने कैम्प कार्यलय ऋषिकेश में आयोजित सम्मान समारोह में तेजेन्द्र सिंह एंव उनके कोच राज भईया को सम्मानित किया।आयोजित सम्मान समारोह में विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि तेजेन्द्र सिंह ने अमेरिका में बाडी बिल्डिग प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया। अग्रवाल ने कहा है कि तेजेन्द्र सिंह ने अपनी मेहनत, लगन एवं कडे संघर्ष के साथ यह मुकाम हासिल किया है। और एक अच्छे खिलाडी के पीछे उसके कोच की बड़ी भूमिका होती है और राज भईया ने यह साबित कर दिखाया है कि उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाडी ने अमेरिका में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है।अग्रवाल ने कहा है कि खिलाडियाें को प्रोत्साहित करने के लिए वह सरकार से भी बात करेंगे साथ ही तेजेन्द्र जैसे खिलाडियों को सरकार के माध्यम से सम्मानित किया जाना चाहिए।इस सम्मान समारोह के अवसर पर मनवेन्द्र कन्डारी, प्रवीन सजवान, संजीव चौहान, रवि रावत, अशोक रावत, रवि शर्मा, अशोक रावत, रविन्द्र रमोला,भुपेन्द्र राणा, हर्ष शर्मा, योगेश बहुगुणा, मुकेश चैधरी, अम्बर शर्मा आदि लोग उपस्थित थें।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार