स्मार्ट सिटी को लेकर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में बैठक
स्मार्ट सिटी की स्थापना के लिए गठित हाई पावर कमेटी की बैठक सचिवालय में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसपीवी(स्पेशल परपज वेहिकल) के गठन का अनुमोदन किया गया। तय किया गया कि शहरी विकास विभाग स्मार्ट सिटी परियोजना का नोडल विभाग होगा। सचिव, शहरी विकास मिशन डायरेक्टर होंगे। एसपीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) की तैनाती होने तक उपाध्यक्ष एमडीडीए दायित्व देखेंगे।
बताया गया कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नाम से कंपनी का गठन कर लिया गया है। इसमें 49997 इक्वटी शेयर उपाध्यक्ष एमडीडीए, 49997 इक्वटी शेयर नगर आयुक्त, देहरादून और एक-एक शेयर सचिव, एमडीडीए और सुपरिटेंडेंट इंजीनियर, एमडीडीए का होगा। आयुक्त गढ़वाल बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में उपाध्यक्ष एमडीडीए, नगर आयुक्त देहरादून और निदेशक शहरी विकास विभाग होंगे। परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए पीडीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट कंसल्टेंट्स) की तैनाती जल्द कर ली जाएगी। बैठक में मेयर देहरादून विनोद चमोली, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, सचिव आवास अमित सिंह नेगी, सचिव शहरी विकास राधिका झा, सचिव वन अरविंद सिंह ह्यांकी, उपाध्यक्ष एमडीडीए विनय शंकर पाण्डेय, आयुक्त गढ़वाल विनोद शर्मा, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड विनोद सिंघल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment