खनन और शराब सिड़िकेंट से जुड़े भाजपा के नेता-प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट् की प्रेस कान्फ्रेंस पर उल्टा उन्हे घेरा है। उन्होने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने जो आकंड़े खनन सम्बिधित दिए है वो तो राष्ट्रपति शासन भी उस दौरान रहा है तब का हिसाब तो भाजपा नेताओं को स्वंय देना चाहिए, तमाम खनन और शराब सिड़िकेंट से जुड़े भाजपा के तमाम लोग तो अब भाजपा में विराजमान है और उनकी पार्टी की शोभा बढ़ा रहे है, बेहतर हो की अपनी सरकार व पार्टी में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से वों हिसाब कर लें और बताए जनता को कि राष्ट्रपति शासन के दौरान क्या हुआ और यह भी बताए उनके पार्टी में विराजमान खनन् विशेषज्ञयों कितने खनन के पट्टे बाटें थे। मुख्य प्रवक्ता ने उनसे सवाल किया क्या उनको याद है कि उनके सर्वोच्च नेता प्रधानमंत्री मोदी ने 35 लीटर पेट्रोल पीने वाला सवार किसको बताया था। उन्होने यह भी कहा कि डबल इंजन व ट्रीपल इंजन आने के बाद भी किसानों की आत्महत्या पर सरकार का रुख संवेदनाहीन हो गया है, किसानों की कर्ज माफी पर सरकार का रवईया चुनाव में मोदी द्वारा दिए भाषण के वितरित है।
वहीं उन्होनें राज्य के वित्त मंत्री को भी कठघरें में खड़ा किया है, उन्होने कहा कि विधानसभा में दिए गए बजट भाषण को पढ़ने का आग्रह उनसे किया है और यह भी कहा कि वित्त मंत्री महोदय अपने आंकड़ों को कभी भी स्वयं नही पढ़ते है इसलिए कई बार उनके आंकड़े गलत साबित हुए है। हरीश रावत के नेतृत्व वाली सरकार ने निश्चित रुप से राज्य के राजस्व में 17 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के र्कीतिमान स्थापित हुए है, और औद्योगिक विकास दर 16.5 प्रतिशत से ऊपर है, राज्य की वार्षिक विकास दर 11 प्रतिशत है व केन्द्र सरकार से मिलने वाली सहायता में भी 19.5 प्रतिशत की वृद्धि निश्चित रुप से होगी, कम से कम वित्तमंत्री प्रकाश पंत को पिछली सरकार को इसके लिए धन्यवाद अवश्य देना चाहिए। इतनी कंजूसी उचित नही है।
Comments
Post a Comment