पब्लिक स्कूलो के खिलाफ होगा आन्दोलन-एस.एफ.आई.
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया (एस.एफ.आई.) और सेंटर ऑफ़ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चो को निजी स्कूल प्रवेश देने में आना कानी कर रहे है इन स्कूलो के मेनेजमेंट व प्रधानाचार्यो का व्यवहार भी ठीक नही है उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा व आन्दोलन की चेतावनी दी |इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष लेखराज ने जसवंत माडर्न स्कूल की प्राचार्य से इस संदर्भ में मुलाकात कि तो उनका व्यवाहर ठीक नही था उन्होंने जब नगर शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता करने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया और प्रवेश देने से मना किया जब कारण पूछा तो उन्होंने कहा की उनकी पहले का शुल्क बकाया है जब तक बकाया का भुगतान नही हो जाता तब तक वे प्रवेश नही देंगी |
इस अवसर पर एस.एफ.आई के प्रन्तीय महामंत्री ने नगर शिक्षा अधिकारी को ऐसे स्कूलो के खिलाफ कारवाही करने की मांग की उन्होंने कहा कि सत्र आगे बढ़ गया है बच्चो की पढाई का नुकसान हो रहा है इस की समस्त जिमेदारी शिक्षा विभाग व स्कूल प्रशासन की है | यदि सोमवार तक प्रवेश नही किये गये तो वे सीधे सम्बन्धित स्कूलो व शिक्षा विभाग के खिलाफ आन्दोलन करेंगे |
इस अवसर पर एस.एफ.आई के प्रन्तीय महामंत्री ने नगर शिक्षा अधिकारी को ऐसे स्कूलो के खिलाफ कारवाही करने की मांग की उन्होंने कहा कि सत्र आगे बढ़ गया है बच्चो की पढाई का नुकसान हो रहा है इस की समस्त जिमेदारी शिक्षा विभाग व स्कूल प्रशासन की है | यदि सोमवार तक प्रवेश नही किये गये तो वे सीधे सम्बन्धित स्कूलो व शिक्षा विभाग के खिलाफ आन्दोलन करेंगे |
Comments
Post a Comment