बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के लिए तैयार किया रैप वीडियो

देहरादून के अभिषेक भट्ट ने अपनी बीबीए की पढ़ाई छोड़कर गीत संगीत में कुछ कर गुजरने की चाहत में अभिषेक भट्ट का रैप "देश को करता गंदा क्यों,इंसान बना है अंधा क्यों। पावर की आड़ मे चल रहा गलत धंधा क्यों" यू-ट्यूब पर वाइरल होने लगा है | अभिषेक भट्ट ने यह गीत बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के लिए स्पेशल तैयार किया था।
 अभिषेक को यह आशा थी की उनके प्रिय अभिनेता इस रैप वीडियो को देखेंगे किन्तु उन्होंने वीडियो को देखा ही बल्कि
ट्वीटर और फ़ेसबुक पे अभिषेक को सल्यूट भी किया| अक्षय ने अभिषेक की सरहाना करते हुए लिखा "हर घर मे होगा शौचालय, वो दिन सबसे अच्छा होगा ही लेकिन फिलहाल यह वीडियो देखकर आज का दिन सबसे अच्छा हो गया| मिस्टर अभिषेक मैं तुम्हे सलाम करता हूँ|" अक्षय ने अपने ट्वीटर और फेसबुक पर अभिषेक के इस गाने को भी लिखा है| बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म टोइलेट - एक प्रेम कथा जिसका विषय नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से मिलता जुलता है काफी चर्चे मे है | इस फिल्म मे अक्षय कुमार देश को साफ सफाई का संदेश देते हुए दिखेंगे | इसी से प्रेरणा लेते हुए देहरादून निवासी अभिषेक भट्ट ने अक्षय कुमार की फिल्म के लिए यह रैप तैयार किया जिसमे वो देश के गंभीर मुद्दों पे बात करते देखे जा सकते हैं |  अभिषेक अगस्त से अपनी मास कमुनिकेशन की पढ़ाई शुरू करेंगे| उनका मानना है की वो अपने रैप और टैलेंट के जरिये भविष्य मे देश के कई मुद्दों पे अपनी बात रखेंगे । 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार