पर्यावरणविद सी. श्रीनिवासन ने मसूरी इंटरनेशनल स्कूल का किया दौरा
मसूरी इंटरनेशनल स्कूल में व्यर्थ प्रबन्धन एवं पुनः चक्रीकरण के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया जिसमें जाने-माने पर्यावरणविद सी. श्रीनिवासन ने प्रतिभाग लिया जोकि ‘स्वच्छ भारत’ अभियान पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ काम कर रहे हैं। वे लोकप्रिय टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के माध्यम से समाज के प्रति अपने सराहनीय कार्यां के लिए भी विख्यात हैं। उन्होंने पिछले 23 सालों के दौरान असंख्य पर्यावरणी मुद्दों पर काम किया है। इन प्रयासों के लिए उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है। जैसे अब्दुल कलाम सेवा रत्न अवार्ड, फॉर द सेक ऑफ ऑनर अवार्ड, रेजुवनेटेड इण्डिया मुवमेन्ट अवार्ड आदि।अपने दौरे के दौरान सी. श्रीनिवासन ने रीसाइक्लिंग एवं व्यर्थ प्रबन्धन के महत्व पर विद्यार्थियों के साथ बातचीत की।
उन्होंने बच्चों को इस दिशा में प्रयास करने तथा अपने घर, स्कूल एवं स्थानीय समुदायों में पर्यावरण के प्रति ज़िम्मेदाराना व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। सी. श्रीनिवासन, जो इण्डियन ग्रीन सर्विस में ठोस एवं तरल संसाधन प्रबन्धन के लिए प्रोजेक्ट डायरेक्टर और को-ऑर्डिनेटर हैं, ने कहा, ‘‘आज की पीढ़ी को पर्यावरण एवं इसके संरक्षण के लिए ज़िम्मेदार बनाना हमारा राष्ट्रीय मिशन है। यह एमआईएस में मेरा पहला दौरा है और इन प्रतिभाशाली छात्रों के साथ बातचीत करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा।यह देख कर अच्छा लगा कि स्कूल के अध्यापक और छात्र पहले से इस दिशा में छोटे प्रयास कर रहे हैं और उनके उत्साह सही मायनों में प्रेरक है।’’इस मौके पर एमआईएस की प्रिंसिपल मिस प्रिया पीटर ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि सी. निवासन ने हमारे स्कूल में आकर स्कूल की शोभा बढ़ाई। छात्रों को उनसे बातचीत करना बहुत अच्छा लगा। एमआईएस में हम, हमेशा से अपने छात्रों को पर्यावरण के महत्व के बारे में शिक्षित करते रहे हैं। मुझे विश्वास है कि आज का यह इन्टरैक्टिव सत्र हमारे छात्रों को ठोस प्रबन्धन एवं पुनः चक्रीकरण के लिए प्रयास करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेगा।
Comments
Post a Comment