मुख्यमंत्री व मंत्री ने घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और मंत्री धन सिंह रावत अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के कार्यक्रम से लौट समय उन्हें लच्छीवाला पुल के समीप एक बाइक सवार व्यक्ति सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त पडा हुआ दिखाई दिया उन्होंने तुरंत अपना काफिला रूकवाकर  स्वयं उसकी मदद के लिए सड़क के किनारे पहुंच गए।
 मुख्यमंत्री व मंत्री ने घायल व्यक्ति को संभालने में मदद करते हुए अपने काफिले की सरकारी वाहन से नजदीक के अस्पताल में भिजवाया। घटना स्थल पर ही मुख्यमंत्री ने अपने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को उक्त दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के परिजनों से तुरन्त सम्पर्क करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने राज्यवासियों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति सड़क हादसे में कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो उसकी मदद के लिए आगे आए। आपकी जरा सी मदद किसी की जान बचा सकती है। 

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार