आगामी 10 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति आएंगे दून

महामहिम राष्ट्रपति भारत प्रणब मुखर्जी  जनपद के राजपुर रोड स्थित आशियाना भवन में उप भवन के शिलान्यास के सम्बन्ध में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेसन द्वारा आशियाना का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आपातकालीन एम्बुलेंस सहित मेडिकल टीम की तैनाती, लो.नि.वि के अधिकारियों को सी.पी डब्लू डी से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक टैन्ट तथा अन्य प्रकार की तात्कालिक निर्माण में सुधार करने, पुलिस विभाग को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा नगर निगम के अधिरियों को आशियाना में उचित साफ-सफाई, फाॅगिंग व चूना से चिन्हीकरण करने के निर्देश दिये।
 उन्होने सभी सम्बन्धित विभागों को प्रोटोकाॅल के तहत सौंपे गये विभिन्न दायित्वों का निर्वहन जिम्मेदारी से करते हुए कर्तव्य पालन करने तथा महामहिम राष्ट्रपति की सुरक्षा कार्य में किसी भी प्रकार की चूक न करने के निर्देश दिये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी विभागीय अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर जाकर निरीक्षण कर लें तथा यदि कोई किसी भी प्रकार का कोई इश्यू नई बात सामने आती है तो समय रहते उसका समाधान करें।इस अवसर पर प्रेजीडेंन्ट बाॅडीगार्ड अधिकारी डी.एच द्रविड़, अपर जिलाधिकारी अरविन्द पाण्डेय व वीर सिंह बुदियाल, पुलिस अधीक्षक नगर प्रदीप राय, मुख्य नगर आयुक्त रवनीत चीमा, नगर मजिस्टेªट सी.ए मर्तोलिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ टी.सी पंत सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत