NDTV के सह-संस्थापक प्रणय रॉय के दून स्थित घर पर CBI की छापेमारी

 एनडीटीवी के -फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरपर्सन प्रणय रॉय* के घर सीबीआई ने छापेमारी कर कार्रवाही को अंजाम दिया। सीबीआई ने NDTV  के सह-संस्थापक प्रणव रॉय के देहरादून के सिनौली गॉव स्थित आवास व मंसूरी के साथ देश के अलग-अलग जगहों पर स्थित घरों पर भी छापेमारी की।

इसी के साथ छापेमारी में प्रणय रॉय के दिल्ली में ग्रेटर कैलाश-1 स्थित घर भी सीबीआई की छापेमारी की चपेट में आया।

प्रणव के फंड डायवर्जन के आरोपों के तहत उनके दिल्ली और देहरादून स्थित घरों पर सीबीआई ने शिकंजा कसा । उनपर बैंक से धोखाधड़ी का आरोप है।प्रणव रॉय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक को 48 करोड़ रुपये का घाटा पहुंचाया है। बहरहाल सीबीआई ने इस पूरे मामले में फंड डायवर्जन के आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीबीआई की टीम लगातार रॉय और उनकी पत्नी राधिका से मामले में पूछताछ कर रही है ।

बता दें कि इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने के मद्देनजर एनडीटीवी पर 2,030 करोड़ रुपये का नोटिस जारी किया था। ये नोटिस प्रणय रॉय उनकी पत्नी राधिका रॉय और सीनियर एग्जीक्यूटिंव केवीएल नारायण राव के खिलाफ जारी किया गया था।

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार