मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में गाउन पहनने से विनम्रतापूर्वक मना किया

यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के 15 वें दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों, प्राचीन ज्ञान, संस्कृति पर गर्व करना चाहिए। हमें अपनी जड़ों पर विचार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि दीक्षांत समारोहों के अवसर पर पहने जाने के लिए ऐसा परिधान विकसित किया जाए जिसमें भारतीयता की झलक मिले। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में गाउन पहनने से विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था।
मुख्यमंत्री  रावत ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमारी युवा पीढ़ी सशक्त भारत का आधार है।  हमारे यहां उच्च शिक्षा में नामांकन की दर 25.53 प्रतिशत है जबकि अमेरिका में यह दर 39 प्रतिशत है। भारत के संदर्भ में इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है। नई पीढ़ी भारत के विकास में भागीदार बने। हनुमान जी का उदाहरण देते हुए कहा कि हनुमान जी कहते थे कि प्रभु राम का काम किए बिना विश्राम नही कर सकते। यही भावना हमें राष्ट्र के काम के लिए रखनी चाहिए। यूथ हमारी ताकत हैं।
मुख्यमंत्री  रावत ने कहा कि भारत, सर्वाधिक युवा आबादी वाला देश है। पूरी दुनियां में स्किल्ड मेनपावर की भारी मांग है। हमारे युवाओं कोे इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट, रोजगार सृजन, रिसर्च डेवलपमेंट के लिए प्रभावी पहल की गई हैं। कार्यक्रम को उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ. कृष्णकांत पाल, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ.धनसिंह रावत, यूनिवर्सिटी के चांसलर डाॅ.एस.जे. चोपड़ा, कुलपति डाॅ. श्रीहरि होवाड़, अध्यक्ष  उत्पल घोष सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार