मैडाथौन का आयोजन एक सूत्र बिन्दाल, रिस्पना, सुस्वा सरीखी नदियों का पुनर्जीवन और संरक्षण करना है

अपनी छठी वर्षगाँठ मनाने के लिए देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन, मेकिंग ए डिफ़्फरैन्स बाई बीयिंग द डिफ़्फरैन्स (मैड) ने विगत पाँच वर्षों के भाँति इस वर्ष भी मैडाथौन के आयोजन करने की योजना बनाई है | यह मैडाथौन रविवार से आरंभ होगी | मैडाथौन का पहला कार्यक्रम एक मिनी मैराथन का आयोजन है जो सुबह 5.45 को आर. आई. एम. सी. स्कूल से शुरू होगी | रविवार अर्थात जून 4 को आयोजित की जा रही इस दौड़ का एक गोल ( परिपत्र) 8 किलोमीटर लंबा मार्ग निर्धारित किया गया है जो कि आर. आई. एम. सी. स्कूल से शुरू होकर आर. आई. एम. सी. स्कूल पर ही ख़त्म होगा | इस दौड़ का प्रसंग मैड के नदियों के पुनर्जीवन के अभियान से जोड़ा गया है |
इस बार के मैडाथौन में मैड पहली बार कला, चित्रकला ऐवम देहरादून के पर्यावरण को दर्शाती तस्वीरों की एक प्रदर्शिनी का आयोजन करने जा रहा है | यह आयोजन जून 5 (सोमवार) अर्थात विश्व पर्यावरण दिवस के दिन आरंभ किया जा रहा है | देहरादून के पर्यावरण को दर्शाती यह प्रदर्शिनी तीन दिनों के लिए कर्नल ब्राउन स्कूल के सभाग्रह में आयोजित की जा रही है | इस प्रदर्शिनी के लिए मैड के सदस्यों नें ना सिर्फ़ खुद रिस्पना नदी के स्त्रोत और मुहाने का जायज़ा लिया बल्कि देहरादून के सभी नागरिकों से अपील करके उनके द्वारा देहरादून पर किया गया काम भी उनसे माँगा और वही सब कार्य मैड इस प्रदर्शिनी में सभी नागरिकों के साथ सांझा करना चाहता है | यह प्रदर्शिनी जून 5 से जून 7 तक कर्नल ब्राउन स्कूल  में आयोजित की जा रही है, और रोज़ 3 बजे से लगाई जाएगी साथ ही साथ विश्व पर्यावरण दिवस अर्थात जून 5 के दिन मैड एक चित्रकला पर प्रतियोगिता भी आयोजित कर रहा है ताकि वह स्कूली छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण से भावनात्मक तौर पर जोड़कर रख सके | यह प्रतियोगिता जून 5 को आयोजित की जायेगी |
मैडाथौन 2017 का समापन समाहरोह एक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के रूप में जून 7 की संध्या कर्नल ब्राउन स्कूल में रखा गया है और यह शाम 5.45 से शुरू होगा | इसी आयोजन में दौड़ के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा और साथ ही साथ प्रदर्शिनी व प्रतियोगिता में भी सर्वश्रेष्ठ भागीदारों को पुरस्कार दिया जाएगा | जून 7 के कार्यक्रम में दून के चुनिंदा और सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा रखने वाले बच्चे अपने हुनर का परिचय देंगे और इसके लिए मैड की टीम ने सौ बच्चों का औड़िशन लिया है मैड ने सभी दून वासियों से यह आग्रह किया है कि वे चारों दिन मैडाथौन के साथ जुड़ें और अपने आप को पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम के भागीदार बना कर अपना योगदान प्रदान करें | मैड ने यह भी साफ किया कि ना सिर्फ़ दौड़ का बल्कि पूरे मैडाथौन का आयोजन का एक सूत्र बिन्दाल, रिस्पना, सुस्वा सरीखी देहरादून की नदियों का पुनर्जीवन और संरक्षण पर बाँधा गया है | गौरतलब है कि मैडाथौन का हर आयोजन जो पिछले छह वर्षों में किया गया है उसका प्रसंग हमेशा देहरादून की नदियों के पुनर्जीवन से जोड़ा गया है |

Comments

Popular posts from this blog

रुद्रप्रयाग के पास दो लोग स्कूटी समेत खाई में गिरे

चोरी की स्कूटी के साथ दो अरोपी को पकड़ा

लोगों को बीमा पॉलिसी का लालच देकर,ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार