जिलाधिकारी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का जायजा लेते
जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन द्वारा परेड ग्राउण्ड देहरादून में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जिलाधिकारी ने आयुष विभाग तथा लो.नि.वि. के अधिकारियों को बरसात को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये।
उन्होने सिटिगं ऐरेन्जमेन्ट, मंच, डिस्पले बोर्ड, जल निकासी, मैट आदि सभी तरह का प्रबन्ध ठीक से करने के निर्देश दिये। उन्होने पुलिस विभाग को वाहन पार्किग तथा सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि योग प्रातः 7 बजे से प्रारम्भ होगा जिसके लिए उन्होने सभी को अनिवार्य रूप से प्रातः 6.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड में अपना स्थान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
Comments
Post a Comment