पुलिस ने पांच किलोग्राम चरस के साथ चार तस्करो को किया गिरफ्तार
जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रेमनगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें चार अभियुक्त लियाकत अली पुत्र हिदायत अली निवासी फरीदपुर थाना फरीदपुर बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष, जीसान खान उर्फ चाचा पुत्र अशरफ खान निवासी उपरोक्त उम्र 48 वर्ष , इफ़ाकत अली पुत्र हिदायद अली निवासी उपरोक्त उम्र 32 वर्ष हाल किरायेदार बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून एवम महफूज शाह पुत्र नियाज अली निवासी मोहल्ला शार्फ़राज थाना कोतवाली पीलीभीत जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष हाल किरायेदार बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून को पांच किलोग्राम चरस कीमत करीब 5 लाख रुपये धुलकोट प्रेमनगर से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।अभियुक्तों द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि अभियुक्त मेंहफ़ूज एवम इफ़ाक़त सेलाकुई में विगत छः माह से बडारामपुर में किराए पर रहते है किसी को इन पर शक न हो इसलिए कपड़ो की फेरी का काम करता था और उसकी आड़ में नशे के ग्राहक तलाश कर लियाकत एवम जीसान को बताते थे। बरेली , सहारनपुर के मिर्जापुर एवम त्यूणी आदि से चरस की मोटी खेप लाकर मोटे दाम पर देहरादून में पढ़ने वाले छात्रों को सप्लाई करने की बात स्वीकार की गई है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 28.5.17 को थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त रियाज अली को 30 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया गया था जो वर्तमान में जेल में है अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह इनके ही ग्रुप का सदस्य है ये लोग उनकी जमानत कराने एवम उक्त बरामद चरस की सप्लाई कर मोटी रकम कमाने के उद्देश्य से देहरादून आये थे। ये लोग उक्त चरस की डिलीवरी शहर में करने के लिए जा रहे थे कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर देहरादून एवम उसके आस पास के कई नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी। चंद्रमोहन नेगी सीओ सिटी,नरेश सिंह राठौड़ थानाध्यक्ष प्रेमनगर, SI संजय नेगी,आरक्षी परविंद्र , चमन, सुनील मालिक , मनोहर , सुनील, कैलाश, मनीष, संदीप प्रसाद ,नरेंद्र, मुकेश पूरी, सोनू राठी। उल्लेखनीय है कि थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा विगत एक माह में एनडीपीएस एक्ट एवम आबकारी अधिनियम में कुल 22 अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया जिनके कब्जे से लगभग ₹ 25 लाख 75 हजार का अवैध मादक पदार्थ क्रमशः अवैध स्मेक = 165 ग्राम (कीमत ₹ 8 लाख 25 हजार ) , चरस = 09 किलो 150 ग्राम (कीमत करीब ₹ 09 लाख ) , कोडिरेक्स सिरप 28 पेटी (कीमत करीब ₹ 8 लाख रुपये), देशी शराब 576 पव्वे (कीमत करीब ₹ 50 हजार), 90 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई जिनमे से बरेली के नशा तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया ।
Comments
Post a Comment