त्रिवेन्द्र सरकार ने संस्कृत के लिए पहल की
उत्तराखंड में एक बार फिर निशंक सरकार के बाद भाजपा की त्रिवेन्द्र सरकार ने संस्कृत को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए विधानसभा में संस्कृत में लिखी पट्टिकाएं लगवानी शुरू कर दी है , विधानसभा भवन का नाम भी संस्कृत में लिखा हुआ है । वही सभी मंत्रियों के नाम की तख्ती भी संस्कृत में लिखी हुई है, लेकिन पुरूष के नाम सही प्रकार से नही लिखे है जैसे कि मंत्री प्रकाश पंत का नाम संस्कृत में प्रकाशःहोना चाहिऐ था
Comments
Post a Comment