दून के तीन छात्रों ने उत्तराखंड और अपने परिजनों का नाम रोशन किया हैै

नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ डिजाइन (एनआईडी) एवं नेशनल इंस्टीट्यूट फाॅर फैशन टेक्नोलाॅजी (एनआईएफटी) 2017 की प्रवेश परीक्षा में इस बार देहरादून के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इन प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट्स में दाखिले के लिए देशभर में यह परीक्षा 8 जनवरी व 12 फरवरी, 2017 को आयोजित की गई थी।
दून स्थित इंस्टीट्यूट पहल डिजाइन सेंटर के हैड विजय ठाकुर ने बताया कि एनआईडी व एनआईएफटी प्रवेश परीक्षा 2017 में इस बार दून के तीन छात्रों ने उत्तराखंड और अपने परिजनों का नाम रोशन किया हैै। इन छात्रों में देवांशु चैहान ने एनआईडी बीडीएस में आॅल इंडिया एनआईएफटी रैंक एआईआर-1 हासिल की है। ऐरन चेन लेप्चा ने एनआईडी बीडीएस एआईआर-3, ऋषभ कुमार एआईआर-3 और परिधि गोयल ने एनआईएफटी एमडीएस में एआईआर-46 पोजीशन हासिल की है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है एक ही शहर के छात्र शीर्ष पर रहे हैं। इसके अलावा निफ्ट बीडीएसएस में एआईआर-4, एआईआर-7, एआईआर-21, एआईआर-75, एआईआर-166 श्रेणियों में संस्थान के छात्रों ने सफलता हासिल की है। विजय ठाकुर ने सफल हुए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्यि की कामना की है।

Comments

Popular posts from this blog

किधर गिरी आल्टो k10 खाई में हुई मां-बेटी की मौत

पूजा करने को जा रहे लोगों से भरी बोलेरो खाई में गिरी दस की मौत

गुमखाल में कार खाई में गिरी तीन की मौत